चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तारबांसगांव पुलिस की सक्रियता से आरोपी चढ़ा हत्थे, मुकदमा दर्ज
गोरखपुर जनपद की बांसगांव पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बांसगांव की अगुवाई में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान उप निरीक्षक आशीष यादव व उनकी टीम ने एक संदिग्ध युवक को रोका, जो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पाया गया।पूछताछ में अभियुक्त की पहचान श्रवण मोर्च पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम जिगिना, थाना बांसगांव, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
गिरफ्तारी के आधार पर थाना बांसगांव में मुकदमा संख्या 458/2025, धारा 317(2) बीपएनएस के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक आशीष यादव, हेड कांस्टेबल श्रीनिवास सिंह और कांस्टेबल मनोज कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments