गया प्रसाद का पांचवें दिन धरना जारी
जमीन विवाद का समाधान अधर में, प्रशासन की खानापूर्ति से नाराज गया प्रसाद का धरना पांचवें दिन भी जारी
बांसगांव संवाददाता।
ग्राम बही डांडी निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गया प्रसाद अपने जमीनी विवाद के समाधान की मांग को लेकर लगातार पांचवें दिन भी तहसील परिसर में धरने पर बैठे रहे।
उनका आरोप है कि तहसील प्रशासन समस्या के स्थायी समाधान की बजाय केवल औपचारिकता निभा रहा है। मंगलवार को राजस्व निरीक्षक रमाशंकर यादव के नेतृत्व में लेखपालों की टीम ने मौके पर पैमाइश की, लेकिन पत्थर से माप न लेकर रास्ते के बीचोंबीच केंद्र मानकर पैमाइश की गई, जिससे विवाद का समाधान नहीं निकल सका।
इससे नाराज गया प्रसाद ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं, उपजिलाधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि विवाद के समाधान का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।
No comments