लखनऊ में दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस खाई में गिरी, 5 की मौत, 19 से ज्यादा घायल
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में गुरुवार शाम करीब सात बजे एक भीषण सड़क हादसे ने कोहराम मचा दिया। हरदोई से लखनऊ आ रही रोडवेज बस की टक्कर पानी के टैंकर से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस अनियंत्रित होकर लगभग 45 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे का मंजर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में करीब 40 यात्री सवार थे। टक्कर के बाद बस खाई में पलट गई और टैंकर भी उलट गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे तीन बाइक सवार भी बस की चपेट में आ गए और मलबे के नीचे दब गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
मृतकों और घायलों की सूची
इस हादसे में पीलीभीत निवासी बाबू राम व जगदीश, मथुरा के नरदेव, बदायूं के संजीव पाल और काकोरी के दिलशाद की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल होने वालों में दुबग्गा निवासी इरशाद हुसैन, मोहनलालगंज निवासी अनुराग, आलमबाग निवासी अरविंद कुमार, काकोरी दुगौली गांव निवासी संजय, सीतापुर निवासी राजेश मौर्य, हरदोई निवासी बसंत देवी, ठाकुरगंज के संजीव प्रकाश, लखनऊ के अरुण कुमार समेत दर्जनों यात्री शामिल हैं।
राहत व बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को निकालने में जुट गए। थोड़ी देर बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने मोर्चा संभाला। क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया। 4 शव और घायलों को KGMU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है।
मौके पर अफसरों की मौजूदगी
घटनास्थल पर डीएम विशाख जी, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सगर समेत आला अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए।
हादसे की वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह हादसा हुआ, वहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था और पानी के टैंकर से लगातार छिड़काव किया जा रहा था। इसी दौरान रोडवेज बस अनियंत्रित होकर टैंकर से टकरा गई और खाई में जा गिरी।
No comments