• Breaking News

    कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ महासभा को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने बनाई रणनीति

    संवाददाता सूरज शर्मा बड़हलगंज गोरखपुर
    बड़हलगंज (गोरखपुर):
    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि 9 अक्टूबर को लखनऊ में प्रस्तावित महासभा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। इस संदर्भ में रविवार को बड़हलगंज के भीम सेवा आश्रम, बेईली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बसपा के मुख्य मंडल प्रभारी सुधीर कुमार भारती ने की, जिसमें आगामी महासभा को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की गई।

    लखनऊ में होगी ऐतिहासिक महासभा
    बैठक में बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के नेतृत्व में आयोजित यह महासभा ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण होगी। कांशीराम की विचारधारा और बहुजन समाज के संघर्ष को याद करते हुए इस सभा में भारी जनसमूह जुटाने का संकल्प लिया गया।
    बड़हलगंज से जुटेगा बड़ा जत्था

    बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बड़हलगंज नगर पंचायत ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों और पूरे क्षेत्र से अधिक से अधिक कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचेंगे। इसके लिए जिला और विधानसभा स्तर पर जिम्मेदारियां भी तय की गईं। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को सभा में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।
    नेताओं की मौजूदगी और संदेश

    बैठक में जिला प्रभारी गोरखपुर दीपक कुमार, विधानसभा चिल्लूपार अध्यक्ष रामु प्रसाद, विधानसभा महासचिव राजेंद्र कुमार, विधानसभा प्रभारी हरिलाल फौजी, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि श्रवण जायसवाल, अमरचंद दूबे, बृजेश कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवचंद यादव, मन्नू लाल, गणेश कुमार, विक्रम राठौर, रोहित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
    नेताओं ने कहा कि कांशीराम की सोच और संघर्ष ने बहुजन समाज को नई दिशा दी थी। उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित सभा में बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

    कार्यकर्ताओं में उत्साह

    बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वे मायावती के आह्वान पर पूरी ताकत से लखनऊ पहुंचेंगे। क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश साफ झलक रहा था। सभी ने इस महासभा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728