स्वास्थ्य शिविर में सफाई मित्रों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ
बड़हलगंज। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर पंचायत बड़हलगंज द्वारा सफाई मित्रों के लिए सोमवार को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। नगर पंचायत के कर्मियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ उठाया।
कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत स्थित स्व. विश्वनाथ उमर सभागार में किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत की चेयरमैन प्रीति उमर ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी नगर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं। दिन-रात मेहनत कर नगर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने वाले इन कर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसी कड़ी में आज यह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है, ताकि कर्मियों को समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिल सके और वे आवश्यक उपचार व दवाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
शिविर के दौरान डॉ. विशाल गुप्ता की देखरेख में नगर पंचायत कर्मियों का ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, सामान्य जांच सहित कई परीक्षण किए गए। साथ ही उन्हें आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। डॉ. गुप्ता ने उपस्थित सफाई मित्रों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वच्छ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।
चेयरमैन प्रीति उमर ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस (17 सितंबर) से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस (2 अक्टूबर) तक पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत नगर पंचायत बड़हलगंज में भी प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य जनजागरूकता बढ़ाना और कर्मियों के हितों की रक्षा करना है।
शिविर में फार्मासिस्ट आशीष तिवारी, रजत जायसवाल, सूरज शर्मा, वार्ड बॉय कमलेश नायक, सभासद दीपक शर्मा, राकेश राय, अमरनाथ उमर, प्रकांत उमर, अभिमन्यु शर्मा, पारस सोनकर, अनूप जायसवाल, विष्णु गुप्ता, दीपक उमर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के शिविर समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए ताकि नगर पंचायत कर्मियों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।
No comments