• Breaking News

    तेवनामें अष्टमी के अवसर पर दुर्गा पूजा समारोह में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


    कौड़ीराम तेवना। ग्राम तेवना में चल रहे श्री दुर्गा पूजा समारोह में मंगलवार को अष्टमी के दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर देवी भागवत कथा का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें कथा व्यास आचार्य अनिल यादव द्वारा माता दुर्गा की महिमा और उनके स्वरूपों का वर्णन किया गया। श्रद्धालुओं ने मनोयोगपूर्वक कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
    कथा के पश्चात भजन-कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों और श्रद्धालुओं ने देवी भक्ति के गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के अंत में  जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। यह दुर्गा पूजा कार्यक्रम गांव में तीस वर्ष से लगातार आयोजित किया जा रहा है।
    समिति के प्रबंधक श्री जीत बहादुर सिंह के देखरेख में पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया गया। वहीं समिति के सक्रिय सदस्यगण अजीत  सिंह,  दीपक सिंह बशिष्ठ मुनि सिंह,धनंजय कुमार सिंह , आशुतोष सिंह, प्रवीण सिंह, दिव्यांश सिंह,रामू सिंह, सुशील सिंह और विपिनयादव लगातार कार्यक्रम की सफलता में सहयोग करते रहे।
    गांव के लोग भी पूरे उत्साह के साथ आयोजन में शामिल हुए और मिल-जुलकर कार्यों में भाग लिया। पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में गूंज उठा और माता रानी के जयकारों से वातावरण आलोकित हो गया।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728