• Breaking News

    बांसगांव-माल्हनपार: “हर घर स्वदेशी–घर घर स्वदेशी” अभियान पर कार्यशाला आयोजित


    बांसगांव-माल्हनपार। भाजपा मंडल माल्हनपार के तत्वावधान में शनिवार को राजकुमार सिंह जूनियर हाई स्कूल में “विकसित भारत संकल्प अभियान” के तहत “हर घर स्वदेशी–घर घर स्वदेशी” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ‘लकी’ ने की।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा गोरखपुर जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक संत प्रसाद बेलदार रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा ‘वंदे मातरम’ गीत के साथ की।
    अतिथियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत–आत्मनिर्भर भारत” विज़न की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं से स्वदेशी अपनाने की अपील की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
    कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री राम शबद सूर्या ने किया तथा संयोजक अनिल दुबे रहे।
    इस अवसर पर उरूवा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जुगनू दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीभगवत सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह, विनोद सिंह, नागेंद्र चंद, युवा मोर्चा क्षेत्रीय सदस्य रिकी चंद कौशिक, पंकज चंद, बालकिशुन त्रिपाठी, गीतांजलि श्रीवास्तव, हेमंत दुबे, युवा समाजसेवी अनूप चंद कौशिक, आलोक चौहान, देवेंद्र कुमार, समीर शेख, सर्वोदय चौहान, वरुण सिंह, मोहन बेलदार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728