चोरी व ठगी की घटनाओं के खुलासे की मांग, बार अध्यक्ष ने डीआईजी को सौंपा पत्र
बांसगांव।
सिविल बार एसोसिएशन बांसगांव के अध्यक्ष एडवोकेट यशवंत सिंह श्रीनेत ने शनिवार को डीआईजी से भेंट कर क्षेत्र में आयेदिन हो रही चोरी और ठगी की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इन घटनाओं पर रोक लगाने तथा शीघ्र खुलासा कराने की मांग करते हुए एक मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि 1 सितम्बर को नगर पंचायत बांसगांव के वार्ड नंबर 3 मरवटिया निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका सुशीला सिंह और प्रेमलता सिंह को दो उचक्कों ने आभूषण साफ करने के बहाने झांसा देकर सोने की दो चेन लेकर फरार हो गये। इस घटना की एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अब तक खुलासा नहीं हो सका है।
इसके पूर्व 18/19 अगस्त की रात गोला थाना क्षेत्र के सहदोडाड़ गांव में कृष्णपाल सिंह के घर अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस उसे भी सुलझा नहीं पाई। इसी प्रकार गगहा थाना क्षेत्र में भी चोरी की घटनाएं हुईं, मगर पुलिस किसी का भी पर्दाफाश नहीं कर सकी।
अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था से आमजन सहित अधिवक्ताओं में भी असंतोष व्याप्त है, जो अत्यंत दुखद और चिंताजनक है।
एक अन्य पत्र में श्रीनेत ने सिकरीगंज पुलिस के एक एसआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अधिवक्ता नरेन्द्र लाल श्रीवास्तव और उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी की। इस घटना की जांच कर दोषी पाए जाने पर एसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई है।
No comments