• Breaking News

    दिशा इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी बांसगांव में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती


    बांसगांव (गोरखपुर)।
    दिशा इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, बांसगांव में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर विधिवत पूजा-अर्चना कर उन्हें सृष्टि का प्रथम शिल्पकार और देवताओं के दिव्य वास्तुकार के रूप में याद किया गया।
    कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक मनीष अग्रवाल, सन्नी राज, राजवीर गौड़, अनमोल गौड़, आर्यन कुमार, निखिल कुमार, प्रिंस सहित सभी अध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे।
    पूजन-अर्चन के बाद संस्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने भजन-कीर्तन, देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस दौरान भगवान विश्वकर्मा की महिमा और उनके योगदान पर आधारित भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
    कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने विश्वकर्मा भगवान से प्रगति एवं समृद्धि की कामना की। पूरे संस्थान में दिनभर उत्सव का माहौल बना रहा।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728