चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर से मिले केंद्रीय मंत्री
नगरपंचायत बड़हलगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर इन दिनों डेंगू की बीमारी से जूझ रहे हैं। कुछ दिनों पहले तक वे नगर की गलियों में जाकर लोगों को सतर्क कर रहे थे, साफ-सफाई की अपील कर रहे थे और मरीजों को हौसला दे रहे थे, लेकिन विडंबना यह रही कि वही खुद इस बीमारी की चपेट में आ गए। तबीयत अचानक बिगड़ी तो परिजनों ने उन्हें बड़हलगंज स्थित दुर्गावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
शुक्रवार की दोपहर अस्पताल का माहौल बदल गया, जब केंद्रीय ग्राम विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान सीधे उनके वार्ड में पहुँचे। मंत्री ने उनका हालचाल लिया, हाथ पकड़कर ढाढ़स बंधाया और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि महेश उमर की सेवा भावना से पूरा नगर परिचित है, और सभी की दुआओं से वे जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे। मंत्री ने यह भी सलाह दी कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें कुछ दिन घर पर आराम करना चाहिए।
मंत्री की मौजूदगी की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में हलचल तेज हो गई। आस-पास के कस्बों और गाँवों से लोग आते रहे। विधायक, ब्लॉक प्रमुख, व्यापारियों के प्रतिनिधि, पंचायत और मंडल स्तर के पदाधिकारी एक-एक कर अस्पताल पहुँचे और चेयरमैन प्रतिनिधि का हालचाल लेने लगे। कोई डॉक्टर से बात करता तो कोई मरीज के पास बैठकर दिलासा देता। उनके समर्थक और शुभचिंतक भीड़ की शक्ल में बाहर खड़े रहे और बार-बार सिर्फ़ यही पूछते दिखे कि अब तबीयत कैसी है।
बीते कुछ दिनों से यही सिलसिला लगातार चल रहा है। कभी महिला मोर्चा की पदाधिकारी पहुँचती हैं, तो कभी समाजसेवी उनका हालचाल लेने आते हैं। नगर पंचायत के कर्मचारी भी नियमित रूप से उनकी देखभाल में लगे हैं। चिकित्सक लगातार कह रहे हैं कि स्थिति नियंत्रण में है और जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा।
अस्पताल के बाहर का नज़ारा किसी मेले जैसा दिख रहा था। लोग टोलियों में खड़े होकर उनके स्वास्थ्य की चर्चा कर रहे थे। बुजुर्ग हों या युवा, हर किसी की जुबान पर यही शब्द थे – “भगवान महेश भाई को जल्दी ठीक कर दें, नगर को उनकी ज़रूरत है।” बच्चों तक ने दुआएँ माँगीं और महिलाएँ घरों से हाल पूछने आईं।
महेश उमर भले ही इस समय बीमारी की वजह से बिस्तर पर हैं, लेकिन उनके प्रति लोगों का यह स्नेह और शुभकामनाएँ यह साबित करती हैं कि उन्होंने जनता के बीच एक खास जगह बनाई है। नगर का हर तबका आज उनकी सलामती की दुआ कर रहा है और यही उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द स्वस्थ होकर पहले की तरह लोगों की सेवा में जुट जाएँगे।
No comments