बांसगांव नगर पंचायत कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती
बांसगांव
नगर पंचायत बांसगांव कार्यालय में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह बबलू ने कहा की पंडित जी समाज और राष्ट्र के सेवा के प्रति समर्पित थे सभासद संजय सिंहने उनको नमन करते हुए कहा की उनके बताए गए रास्ते पर चलना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर विनय कुमार सिंह, रजनीश सिंह, दरगाही सिंह, कृष्णगोपाल सिंह, रामपाल, गिरिजेश रावत, बृजेश कुमार, सभासद प्रतिनिधि शुभम सिंह, मनोज़ कुमार, ब्रिज बिहारी सहित नगर पंचायत के ईओ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने इस मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन एवं उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
No comments