भुसवल बुजुर्ग में महिलाओं ने सुना जीउतिया व्रत की कथा, पुत्रों की दीर्घायु की कामना
भुसवल बुजुर्ग (गोरखपुर)। ग्राम भुसवल बुजुर्ग में रविवार को महिलाओं ने सामूहिक रूप से जीउतिया व्रत की कथा सुनी। परंपरा के अनुसार यह व्रत माताएँ अपने पुत्रों की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए करती हैं।
ग्रामीण महिलाओं ने उत्साहपूर्वक उपवास रखते हुए कथा श्रवण किया और पूजा-अर्चना कर पुत्रों के कल्याण की प्रार्थना की। इस अवसर पर गांव का माहौल पूरी तरह धार्मिक और सांस्कृतिक रंग में रंगा रहा।
गांव की वरिष्ठ महिलाओं ने जीउतिया व्रत की महत्ता और परंपरा को अगली पीढ़ी की महिलाओं को समझाया। सामूहिक कथा के दौरान महिलाओं ने मिलकर गीत भी गाए और व्रत की विशेषताओं को साझा किया ।
No comments