संचारी रोग उन्मूलन अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर में 73 लोगों का हुआ परीक्षण
संवाददाता सूरज शर्मा बड़हलगंज गोरखपुर
बड़हलगंज (गोरखपुर): नगर पंचायत बड़हलगंज और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को तिलक नगर में संचारी रोग उन्मूलन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 73 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें से 07 मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति उमर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है ताकि कोई भी व्यक्ति बीमारियों से पीड़ित न रहे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित इस चिकित्सा शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मरीजों की जांच और उपचार किया गया। शिविर में मुख्य रूप से बुखार, खांसी, सर्दी-जुकाम, ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जांच की गई। डॉक्टरों ने सभी मरीजों को मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई और संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताए।
शिविर में डेरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के निर्देशन में कार्य करते हुए डॉक्टरों की टीम ने पूरी तत्परता से मरीजों का इलाज किया। टीम में डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. शशांक, लैब टेक्नीशियन प्रशांत कुमार कन्नौजिया, सीएचओ हरीश कुमार, आराधना वर्मा और शाहजहां खातून शामिल रहे।
स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और फाइलेरिया से बचाव के उपाय भी बताए। उन्होंने साफ-सफाई बनाए रखने, पानी को ढककर रखने और मच्छरनाशक दवाओं के प्रयोग की सलाह दी।
शिविर में नगर के गणमान्य लोग और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इनमें सभासद प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, सभासद दीपक शर्मा, राकेश राय, अमरनाथ उमर, विजय निगम, राधे कृष्ण निगम, कृष्णा गुप्ता, हिमांशु गौंड, उमेश यादव, प्रकांत उमर और पारस सोनकर प्रमुख रूप से शामिल रहे।
चेयरमैन प्रीति उमर ने कहा कि ऐसे शिविरों से आमजन को बहुत राहत मिलती है और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ती है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
संचारी रोग उन्मूलन अभियान के तहत आगामी दिनों में नगर पंचायत क्षेत्र के अन्य वार्डों में भी इसी तरह के स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को निःशुल्क जांच और उपचार की सुविधा मिल सके।
No comments