स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत भुसवल में जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
बांसगांव (भुसवल ग्राम सभा)।
आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को आकांक्षात्मक ब्लॉक बांसगांव अंतर्गत भुसवल ग्राम सभा में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ एवं आठवां राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं बच्चों ने मिलकर सामाजिक कुरीतियों पर प्रभावी संदेश दिए।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा रोल प्ले प्रस्तुत कर दहेज उत्पीड़न, भ्रूण हत्या, बाल मजदूरी जैसी सामाजिक बुराइयों पर रोक लगाने का संदेश दिया गया। साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन नंबर साझा कर लोगों को जागरूक किया गया कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से बाल मजदूरी न कराई जाए, बल्कि उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु प्रेरित किया जाए।
संदेश दिया गया — “हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है” एवं “हर बच्चे का है अधिकार, पूरा पोषण पूरा प्यार।”
इसके अतिरिक्त छोटी बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें पोषण एवं शिक्षा का महत्व उजागर हुआ। सात गर्भवती महिलाओं का गोद भराई संस्कार कर मातृ-पोषण एवं सुरक्षित मातृत्व का संदेश प्रसारित किया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा विभिन्न पोषण रेसिपी प्रदर्शित कर संतुलित आहार के महत्व को बताया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी बाल विकास योजना अधिकारी सुनीता शुक्ला, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनुप्रिया सिंह, प्रधानाध्यापक अशोक राम त्रिपाठी, यूनिसेफ से विनय दुबे, प्रोग्रेसिव फाउंडेशन से मनीष शुक्ला सहित रिया सिंह, पूनम सिंह, प्रेमशिला, उमा, नितांजलि, प्रियंका सिंह एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का विशेष योगदान रहा।
No comments