• Breaking News

    छठ महापर्व की आस्था में डूबा बांसगांव क्षेत्र


    भैरोपुर, हटवार, भुसवल बुजुर्ग, सरसोपार और डाड़ी रावत सहित सभी गांवों में छठ घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

    संवाददाता – बांसगांव (गोरखपुर):
    बांसगांव क्षेत्र के भैरोपुर, हटवार, भुसवल बुजुर्ग, सरसोपार और डाड़ी रावत सहित आसपास के सभी गांवों में छठ महापर्व की भव्यता देखने योग्य रही। सोमवार को व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की। मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह पर्व पूर्ण श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न होगा।
    सुबह से ही छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। महिलाएं सिर पर डाला और पूजन सामग्री लेकर पारंपरिक गीत गाती हुई घाटों की ओर बढ़ीं। गांवों के तालाबों और नदियों के किनारे सुंदर सजावट की गई थी। भैरोपुर और हटवार में ग्रामीण युवाओं ने रंगीन लाइटों और फूलों से घाटों को सजाया। भुसवल बुजुर्ग और सरसोपार में श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से पूजा व्यवस्था संभाली, जबकि डाड़ी रावत गांव में ग्रामीणों ने सफाई और सजावट की सराहनीय जिम्मेदारी निभाई।

    पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। बांसगांव थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस बल लगातार गश्त कर रहा था। नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों की ओर से सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

    सांझ ढलते ही पूरे क्षेत्र में लोकगीतों की गूंज और दीपों की रौशनी से वातावरण आलोकित हो उठा। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सामूहिक आस्था, एकता और सामाजिक सौहार्द का अनुपम संदेश दिया।




    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728