• Breaking News

    बांसगांव के खिलाड़ियों ने पूर्वांचल पावरलिफ्टिंग में लहराया परचम, शौर्य को सिल्वर, अवनीश व कुलदीप को ब्रॉन्ज मेडल

    बांसगांव (गोरखपुर)।
    मऊ में आयोजित पूर्वांचल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बांसगांव के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में बांसगांव के तीन युवा खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया।
    शौर्य प्रताप सिंह, पुत्र विनय कुमार सिंह एवं ग्लोरियस चिल्ड्रेन्स एकेडमी के छात्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।
    अवनीश सिंह, पुत्र विजय प्रताप सिंह ने दमदार मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
    वहीं कुलदीप वर्मा, पुत्र जयशंकर ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया।
    प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। बांसगांव के खिलाड़ियों की इस अविस्मरणीय उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। परिजनों एवं क्षेत्रवासियों ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728