• Breaking News

    ब्लूमिंग बड्स स्कूल में बालमेला 2025 का भव्य आयोजन, आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक मेडिकल टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण


    गोरखपुर। ब्लूमिंग बड्स स्कूल, सेक्टर–23, गीडा में शनिवार को बालमेला 2025 का भव्य और रंगारंग आयोजन उत्साह, ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ सम्पन्न हुआ। कला, संस्कृति और शिक्षण गतिविधियों से सजे इस मेले में बड़ी संख्या में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

    मेले में आयोजित फूड फेस्टिवल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी, खेल प्रतियोगिताएं, विज्ञान प्रदर्शनी, मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता तथा सोशल स्टडीज़ गैलरी सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस आयोजन ने विद्यालय परिसर को पूरी तरह उत्सवमय बना दिया।

    कार्यक्रम के दौरान प्रभा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, गीडा की आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक चिकित्सा टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया। टीम ने बच्चों और अभिभावकों का ब्लड प्रेशर व सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया। स्वास्थ्य शिविर की सेवाओं की सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की। टीम में डॉ. हरिशरण, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. कौशल कुमार गुप्ता तथा डॉ. यदुनाथ साहनी उपस्थित रहे।

    विद्यालय प्रशासन ने बताया कि बालमेला का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा, रचनात्मकता व सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देना है। मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

    कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728