• Breaking News

    रामरती हॉस्पिटल से पटना चौराहा तक नाला निर्माण कार्य शुरू

    संवाददाता सूरज शर्मा बड़हलगंज गोरखपुर  
    नगर पंचायत बड़हलगंज के वार्ड नम्बर 13, कल्याण नगर में लम्बे समय से जल जमाव के समस्या से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद है। रामरती हॉस्पिटल से पटना चौराहा तक नाला निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है।

    चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने बताया कि नाला निर्माण पूरा होते ही क्षेत्रवासियों को जल भराव की समस्या से स्थायी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर विकास, चेयरमैन प्रीति उमर की प्राथमिकता रही है और इसी दिशा में यह कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

    उन्होंने कहा, "हम सभी नगर के विकास के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्यरत हैं। हमारा लक्ष्य है कि नगर विकास की दिशा में नए कीर्तिमान स्थापित किए जाएं।"
    नाला निर्माण कार्य के शुभारंभ के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी, जनसेवा संस्था के महामंत्री सन्तोष जायसवाल, प्रधान आदर्श उर्फ कप्तान शाही, लिपिक सुनील कुमार, सभासद दीपक शर्मा, संजय मौर्य, मनोज निगम, रामदेव वर्मा, विकास गौड़, हिमांशु गौड़, उमेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728