अयोध्या: ओवरलोड ट्रक की चपेट में आई बाइक, सवार ने छोड़कर भागकर बचाई जान
अयोध्या: गद्दोपुर स्थित जिला उद्योग केंद्र चौराहे पर शुक्रवार को एक ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक चालक की जान बाल-बाल बच गई। घटना तब हुई जब राइस मिल की ओवरलोड ट्रक पीछे की ओर बैक कर रही थी और उसने पीछे से आ रही बाइक को कुचल दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की 112 वाहन ने ट्रक चालक से पूछताछ शुरू की है।
घटना थाना कैंट क्षेत्र के गद्दोपुर जिला उद्योग केंद्र चौराहे की है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कान्हा राइस मिल गद्दोपुर की एक ओवरलोड ट्रक धान लादकर लौट रही थी। चौराहे पर ट्रक चालक ने ट्रक को पीछे की ओर बैक किया। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक बाइक सवार ट्रक की सीध में आ गया। ट्रक बाइक पर इस तरह चढ़ गया कि बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
हादसे का चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि बाइक सवार अखिलेन्द्र प्रताप (निवासी मिश्रोली, थाना पूरा कलंदर) समय रहते बाइक छोड़कर कूद गया और उसने अपनी जान बचा ली। अगर वह ऐसा नहीं करता तो गंभीर चोटिल होने या उसकी मौत भी हो सकती थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक सवार को मामूली चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कान्हा राइस मिल गद्दोपुर की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों द्वारा अक्सर होने वाले एक्सीडेंट इस इलाके के लिए नई बात नहीं है। उनका आरोप है कि मिल से निकलने वाले वाहन अक्सर ओवरलोडिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं और तेज रफ्तार के साथ-साथ लापरवाह ड्राइविंग करते हैं, जिससे ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
घटना की सूचना मिलते ही थाना कैंट की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 112 की इमरजेंसी वाहन से ट्रक चालक को रोककर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वाहन की ओवरलोडिंग और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को देखते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, चालक के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई का संकेत दिया गया है। बाइक सवार से भी घटना का ब्यौरा लिया जा रहा है।

No comments