प्राथमिक विद्यालय के खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरित
संवाददाता सूरज शर्मा बड़हलगंज गोरखपुर
नगर पंचायत बड़हलगंज की ओर से क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र खिलाड़ियों को शनिवार को ट्रैक सूट वितरित किए गए। यह वितरण कार्यक्रम बड़हलगंज स्थित मिनी ग्रामीण स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ट्रैक सूट वितरित करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि चेयरमैन प्रीति उमर के नेतृत्व में नगर पंचायत बड़हलगंज क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को सही मंच देना नगर पंचायत की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानस्वरूप ट्रैक सूट प्रदान किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों बड़हलगंज मिनी ग्रामीण स्टेडियम में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों के बीच चेयरमैन प्रीति उमर ने घोषणा की थी कि जो भी छात्र जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे, उन्हें नगर पंचायत की तरफ से ट्रैक सूट उपलब्ध कराया जाएगा। वादे के अनुसार शनिवार को चयनित खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरित किए गए। बच्चों ने ट्रैक सूट पाकर उत्साह व्यक्त किया और कहा कि इससे प्रतियोगिताओं में भाग लेने का जोश और बढ़ेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित एबीएसए मनोजीत राव ने कहा कि खेल स्वास्थ्य, अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ाने का सबसे सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और उन्हें बड़े स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। खेल प्रशिक्षक श्रीप्रकाश राय ने बच्चों को निरंतर अभ्यास करने और उच्च लक्ष्यों को पाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता, शिक्षक नेता अभय राय, दिग्विजय राय दिग्गू, सभासद संजय सोनकर, दीपक गौड़, नियाज़ कुरैशी, सभासद प्रतिनिधि राम दास, भाजपा नेता बृजेश उमर, सरफराज अहमद, हिमांशू गौड़, उमेश यादव, संजीत कुमार, योगेश राय, नगीना यादव, यूसुफ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
नगर पंचायत के इस प्रयास की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा देते हैं।
No comments