कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ी घायल, तेज कार्रवाई के बाद अस्पताल में भर्ती
वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब मुकाबले के दौरान एक खिलाड़ी निक्की कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह प्रतियोगिता देशभर से आए अनुभवी एवं उभरते हुए कुश्ती प्रतिभागियों की मौजूदगी में हो रही है, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन निक्की कुमार एक महत्वपूर्ण bout में हिस्सा ले रहे थे। मुकाबला बेहद रोमांचक चल रहा था, लेकिन अचानक एक तेज दांव के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे ज़ोर से मैट पर गिर पड़े। गिरने के तुरंत बाद ही वे दर्द से कराहने लगे।
मेडिकल टीम द्वारा प्रारंभिक जाँच में स्पष्ट हुआ कि निक्की के हाथ में फ्रैक्चर होने की संभावना है, जिसके बाद मैच को तत्काल रोका गया। खिलाड़ियों, कोचों और दर्शकों ने घायल खिलाड़ी को घेर लिया और पूरी संवेदनशीलता के साथ स्थिति को संभाला गया।
प्रतियोगिता में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। स्टेडियम में उपस्थित डॉक्टरों ने पहले प्राथमिक जाँच की और फिर उन्हें अस्पताल भेजने का निर्णय लिया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस स्टेडियम पहुँच गई और निक्की को प्राथमिक उपचार प्रदान करते हुए जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टर्स की टीम ने विस्तृत जाँच कर हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि की और तुरंत उपचार शुरू कर दिया।
निक्की की चोट के बाद प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे अन्य खिलाड़ियों तथा कोचों ने सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने की बात कही। आयोजन समिति ने बताया कि ऐसे बड़े खेल आयोजन में मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है, और मैदान में मौजूद मेडिकल टीम ने सही समय पर कार्रवाई कर खिलाड़ी को राहत पहुंचाई।
स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों और दर्शकों ने निक्की के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। आयोजन समिति ने भी घोषणा की कि निक्की का पूरा इलाज उनके खर्च पर कराया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आगे विशेष उपचार भी उपलब्ध कराया जाएगा।
कुश्ती प्रतियोगिता अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है और देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी उत्साह पूर्वक खेल रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है तथा प्रत्येक मुकाबले के दौरान मेडिकल टीम की मौजूदगी को बाध्यकारी किया गया है।
फिलहाल निक्की कुमार की हालत स्थिर और नियंत्रण में बताई जा रही है, और डॉक्टरों के अनुसार वे शीघ्र ही स्वस्थ होकर मैदान में वापसी कर सकेंगे।

No comments