• Breaking News

    कानपुर में पत्नी ने कुल्हाड़ी से काटकर की पति की हत्या, शराब के नशे में वारदात को दिया अंजाम

    कानपुर जिले के बिठूर थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक महिला ने शराब के नशे में अपने ही पति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद महिला ने मामले को हादसा दिखाने का प्रयास करते हुए ससुराल पक्ष को झूठी सूचना भी दी, लेकिन सच्चाई जल्द ही सामने आ गई।



    प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान पप्पू (45 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया कि बुधवार रात उसकी पत्नी अपनी बहन के घर से शराब पीकर घर लौटी थी। किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। आरोप है कि पत्नी ने गुस्से में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी से पति पर लगातार 10 से 15 बार वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।


    वारदात के बाद महिला ने घटना को दुर्घटना बताने के उद्देश्य से अपने मायके और ससुराल पक्ष को सूचना दी। सूचना मिलने पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो घर के अंदर खून फैला हुआ मिला, जबकि आरोपी महिला फर्श की सफाई करती हुई पाई गई। परिजनों को संदेह हुआ, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।


    सूचना पर बिठूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल पप्पू को पहले एक निजी अस्पताल भिजवाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे बाद में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां गुरुवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद और शराब सेवन को घटना का कारण माना जा रहा है।


    थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728