• Breaking News

    भैरोपुर में प्रधान प्रत्याशी शक्ति सिंह की पहल से जले अलाव, कड़ाके की ठंड में ग्रामीणों को मिली राहत


    बांसगांव विकास खंड के ग्राम भैरोपुर में बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रधान प्रत्याशी शक्ति सिंह की पहल पर गांव के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई। लगातार पड़ रही सर्दी के बीच अलाव जलने से ग्रामीणों, राहगीरों और बुजुर्गों को काफी राहत मिली है।
    सुबह और शाम के समय ठंड के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में गांव के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था किए जाने को ग्रामीणों ने सराहनीय कदम बताया। अलाव के चलते न केवल ठंड से बचाव हुआ, बल्कि रात के समय खुले में बैठने और आवागमन में भी लोगों को सुविधा मिली।
    गांव के अरविंद सिंह, मनीष सिंह, दीपक सिंह, रुदल मौर्या, भोलू गुप्ता, कपिल, डिंपू मौर्या, राजेश मौर्या, ओमप्रकाश मौर्या सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस पहल से खासकर जरूरतमंद, बुजुर्ग और राहगीरों को ठंड से राहत मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की सामाजिक पहल से आमजन को सीधे लाभ पहुंचता है।
    स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि ठंड के पूरे मौसम में इस तरह की व्यवस्थाएं आगे भी जारी रहेंगी, जिससे गांव के सभी वर्गों को राहत मिलती रहे।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728