• Breaking News

    मेरा बॉयफ्रेंड सिर्फ मेरा है, कॉलेज गेट पर छात्राओं में मारपीट, वीडियो वायरल

    मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी कॉलेज के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ही कॉलेज में पढ़ने वाली दो छात्राओं के बीच बॉयफ्रेंड को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गया। यह पूरी घटना कॉलेज गेट के सामने हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।



    प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों छात्राएं बीबीए द्वितीय वर्ष की बताई जा रही हैं।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले दोनों के बीच बॉयफ्रेंड को लेकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते बहस तेज हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। आरोप है कि इसी दौरान एक छात्रा ने गुस्से में आकर दूसरी छात्रा पर बेल्ट से हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना से कॉलेज गेट पर मौजूद अन्य छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया।



    घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। वीडियो में दोनों छात्राओं के बीच तीखी बहस और मारपीट साफ तौर पर देखी जा सकती है। वायरल वीडियो के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया और कॉलेज प्रशासन के साथ-साथ पुलिस तक पहुंच गया।


    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद परतापुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर दोनों छात्राओं की पहचान की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव क्यों नहीं किया।

    <script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3520770098393785"

         crossorigin="anonymous"></script>

    <ins class="adsbygoogle"

         style="display:block; text-align:center;"

         data-ad-layout="in-article"

         data-ad-format="fluid"

         data-ad-client="ca-pub-3520770098393785"

         data-ad-slot="1571380110"></ins>

    <script>

         (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

    </script>

    इस घटना ने एक बार फिर कॉलेज परिसरों में छात्रों के बीच बढ़ते विवादों और अनुशासनहीनता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शिक्षाविदों का मानना है कि युवाओं को आपसी संवाद और संयम से समस्याओं का समाधान करना चाहिए, न कि हिंसा का सहारा लेना चाहिए।


    कॉलेज प्रशासन की ओर से भी मामले की आंतरिक जांच किए जाने की बात कही जा रही है। प्रशासन का कहना है कि छात्राओं के आचरण और कॉलेज अनुशासन के नियमों के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


    फिलहाल पुलिस जांच जारी है और पूरे मामले पर सभी की नजर बनी हुई है।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728