मॉल में रील बनाने में व्यस्त मां-मौसी, तीसरी मंजिल से गिरा मासूम; गोरखपुर के ओरियन मॉल में बड़ा हादसा
गोरखपुर। शहर के मोहद्दीपुर स्थित ओरियन मॉल में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया। मनोरंजन के उद्देश्य से मॉल घूमने आए एक परिवार की खुशियाँ कुछ ही पलों में मातम में बदल गईं, जब एक मासूम बच्चा तीसरी मंजिल से नीचे गिर पड़ा। घटना उस समय हुई जब बच्चा अपनी मां और मौसी के साथ खुली जगह में मौजूद था, जबकि दोनों महिलाएँ मोबाइल से रील बनाने में व्यस्त थीं। बच्चों पर से ध्यान हटते ही मासूम रेलिंग के करीब पहुंच गया और अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। घटना होते ही मॉल में अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात लगभग 9 बजे के आसपास परिवार मॉल के तीसरी मंजिल वाले ओपन एरिया में मौजूद था। बच्चे खेलते-खेलते खुली रेलिंग की ओर बढ़ गए। इधर, मां और मौसी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही थीं और बच्चों को ठीक से ध्यान नहीं दे पा रहीं थीं। कुछ ही सेकंड के भीतर बच्चा रेलिंग से नीचे जा गिरा और लोग चीख-पुकार करते हुए उसके पास भागे। मॉल के सुरक्षा कर्मचारियों ने तुरंत बच्चे को उठाया और परिजनों की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए विशेष निगरानी में रखा गया है। परिवार के लोग सदमे में हैं, वहीं बच्चे की मां बार-बार खुद को दोषी ठहराकर रो रही है। पिता ने भी इस हादसे पर दुःख जताते हुए कहा कि एक पल की लापरवाही जीवनभर का पछतावा बन सकती है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मॉल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि एरिया की सुरक्षा रेलिंग सामान्य ऊंचाई की है, परंतु बच्चों को खुला छोड़ना बेहद खतरनाक हो सकता है। मॉल प्रबंधन ने भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है और अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात करने की बात कही है।
यह हादसा सोशल मीडिया की बढ़ती लत पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि रील, वीडियो और सेल्फी के चक्कर में ध्यान भटकना, खासकर बच्चों के साथ मौजूद रहने पर, जानलेवा साबित हो सकता है।
गोरखपुर के इस दर्दनाक मामले ने हर अभिभावक को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कुछ सेकंड की अनदेखी भी कितना बड़ा खतरा बन सकती है। फिलहाल बच्चा अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है और पूरा परिवार दुआओं में जुटा है।

No comments