बच्चों का सहारा लेकर शोरूम में चोरी, कल्याण ज्वेलर्स से 14 लाख के गहने गायब
प्रयागराज। शहर के सबसे व्यस्त इलाके सिविल लाइंस स्थित सरदार पटेल मार्ग पर प्रसिद्ध कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम में दिनदहाड़े हुई चोरी की सनसनीखेज घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां चार शातिर महिलाओं ने महज 14 मिनट के भीतर लगभग 14 लाख रुपये कीमत के कीमती गहनों की चोरी कर ली। चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ शोरूम में पहुंचीं, जिससे किसी को भी उन पर संदेह नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार यह घटना 31 दिसंबर की है। उस दिन दोपहर के समय चार महिलाएं बच्चों के साथ कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम में दाखिल हुईं। महिलाओं ने सामान्य ग्राहकों की तरह व्यवहार किया और गहने देखने में रुचि दिखाई। शोरूम में मौजूद कर्मचारियों ने भी उन्हें एक सामान्य ग्राहक समझकर गहने दिखाने शुरू कर दिए।
इसी दौरान महिलाओं में से एक ने खरीदारी के बहाने सेल्समैन को बातचीत में उलझा लिया। वह बार-बार अलग-अलग डिज़ाइन दिखाने की मांग करती रही, जिससे कर्मचारियों का पूरा ध्यान उसी पर केंद्रित हो गया। इस बीच दूसरी महिला ने मौके का फायदा उठाते हुए ईयर-रिंग (कान की बालियां) से भरा डिस्प्ले पैड उठाया और उसे अपने शॉल में छिपा लिया।
चोरी की यह पूरी वारदात बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई। बच्चों की मौजूदगी और शोरूम में हल्की भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी महिलाएं बिना किसी जल्दबाजी के अपना काम करती रहीं। करीब 14 मिनट तक शोरूम में रहने के बाद सभी महिलाएं बिना कोई खरीदारी किए बाहर निकल गईं और किसी को भनक तक नहीं लगी।
शोरूम के कर्मचारियों को शुरुआत में चोरी का आभास नहीं हुआ। बाद में जब गहनों के स्टॉक का मिलान किया गया, तब ईयर-रिंग से भरा एक पूरा डिस्प्ले पैड गायब पाया गया। इसके बाद शोरूम प्रबंधन में हड़कंप मच गया और तुरंत सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई।
सीसीटीवी वीडियो फुटेज में पूरी घटना साफ तौर पर कैद मिली। फुटेज में देखा गया कि किस तरह एक महिला सेल्समैन को बातचीत में उलझाती है और दूसरी महिला बेहद चालाकी से गहनों का डिस्प्ले पैड उठाकर शॉल में छिपा लेती है। वीडियो सामने आने के बाद शोरूम प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
घटना के संबंध में कल्याण ज्वेलर्स के मैनेजर ने सिविल लाइंस थाने में लिखित शिकायत (तहरीर) दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार अज्ञात महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
सिविल लाइंस थाना पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फुटेज को आसपास के थानों और अन्य जिलों में भी भेजा गया है, ताकि महिलाएं पहले किसी और घटना में शामिल रही हों तो उनका पता लगाया जा सके। इसके साथ ही शोरूम के बाहर और आसपास लगे अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद शहर के अन्य ज्वेलरी शोरूम और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस ने व्यापारियों से अपील की है कि वे शोरूम में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखें, पर्याप्त कर्मचारी तैनात करें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अपराधी अब नए-नए तरीकों से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बच्चों का सहारा लेकर भरोसा जीतना और कर्मचारियों का ध्यान भटकाना एक नई चुनौती बनकर सामने आया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए गहनों की बरामदगी की जाएगी।

No comments