बांसगांव में खुला नया पेट्रोल पंप : किसानों और आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
बांसगांव में खुला नया पेट्रोल पंप : किसानों और आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
बांसगांव।
बांसगांव के गोछरन में मां गोछवल फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री एवं सांसद कमलेश पासवान ने किया। इस अवसर पर बांसगांव विधायक डॉ. विमलेश पासवान भी मौजूद रहे।
सांसद कमलेश पासवान ने बताया कि बांसगांव से महावीर छपरा तक कोई भी पेट्रोल पंप न होने के कारण क्षेत्रवासियों और खासकर किसानों को डीजल के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। नए फिलिंग स्टेशन के खुलने से अब स्थानीय लोगों और किसानों को ईंधन आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।
कार्यक्रम में नरसिंह सिंह, गुलाब सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह, समाजसेवी अमरजीत सिंह व इंद्रजीत सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के मृत्युंजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि अविनाश सिंह अन्नू, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज सिंह, सभासद विनय सिंह, कृष्ण गोपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष अश्वनी सिंह लक्की ,मंडल महामंत्री अविनेश सिंह मनु, सर्वेश सिंह, प्रिंस सिंह, जितेंद्र सिंह, विशेष सिंह, आलोक सिंह, नीरज सिंह, गुड्डू यादव आशीष सिंह सूर्य प्रताप सिंह गौरव सिंह एडवोकेट सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments