• Breaking News

    जिलाधिकारी ने बगहा देवार कटान स्थल का निरीक्षण, बचाव कार्य तेज करने के निर्देश





    गोरखपुर। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बड़हलगंज क्षेत्र के सरयू नदी से कटान का सामना कर रहे बगहा देवार गांव का निरीक्षण किया और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। उनके साथ चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

    कटान स्थल पर पहुंचकर जिलाधिकारी ने बाढ़ खंड के अधिकारियों से बचाव कार्य से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने बगहा देवार स्थित प्राथमिक विद्यालय की खराब स्थिति पर उपजिलाधिकारी गोला को नए विद्यालय के लिए उपयुक्त भूमि तलाशने का निर्देश दिया। साथ ही, कटान से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए योजना तैयार करने के आदेश दिए।

    जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि बचाव कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखी जाए।

    बगहा कटान स्थल के निरीक्षण के बाद उन्होंने पटना गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बन रहे राहत शिविर का भी निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि बगहा देवार में सड़क कटान रोकने के लिए तात्कालिक कार्य के साथ दीर्घकालिक परियोजना बनाकर शासन को भेजी जाए।

    एनएच के अधिकारियों को उन्होंने रामजानकी मार्ग को मोटरेबल बनाने के निर्देश दिए।
    इस अवसर पर एडीएम विनीत सिंह, उपजिलाधिकारी गोला अमित जायसवाल और सहायक सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728