बांसगांव में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ
बांसगांव, संवाददाता।
उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसगांव में आज "राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण" कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. के. एम. अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अश्वनी राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार मास्टर, ग्लोरियस चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रबंधक अजय सिंह, पूर्व मंडल महामंत्री प्रमोद त्रिपाठी सहित स्वास्थ्य विभाग के डॉ. धीरज शाही, आर्जव शुक्ला, रमेश सिंह, दीपक सिंह राजा, प्रभात सिंह, उमेश कुमार, मदन जी तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गण मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम 11 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत ए.एन.एम., आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा कर्मी एवं एन.जी.ओ. के माध्यम से घर-घर जाकर दवा खिलाने का कार्य संपन्न होगा।
No comments