• Breaking News

    सरसोपार में राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

    सरसोपार में राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

    बांसगांव, संवाददाता।
    ग्राम पंचायत सरसोपार में रविवार को राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्रीमती संध्या देवी ने फाइलेरिया की दवा खाकर किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से फैलती है। लेकिन समय पर दवा खाकर इस बीमारी से पूरी तरह बचाव संभव है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि अभियान के दौरान वितरित की जा रही दवा हर व्यक्ति अवश्य ग्रहण करे और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

    इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री हिरन देवी, गिरिजा सिंह, शिव कुमारी सिंह, स्वास्थ्य सखी पूजा, आशा कार्यकत्री पुष्पा सिंह, सरिता, किरण, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक उमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

    ग्राम प्रधान श्रीमती संध्या देवी ने बताया कि यह अभियान गांव को फाइलेरिया मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है और इसमें सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दवा पूरी तरह सुरक्षित है और इससे किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता, अतः सभी लोग निडर होकर इसका सेवन करें। उन्होंने यह भी कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728