निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़े मरीज, 400 लोगों ने कराया परीक्षण
संवाददाता सूरज शर्मा बड़हलगंज गोरखपुर
गोरखपुर। बड़हलगंज क्षेत्र के कछार ग्राम सभा सेमरा बुजुर्ग में रविवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर उपनगर के भगवती लांजी निकल संसारपार रोड पर स्थित दिव्यांश हॉस्पिटल के सौजन्य से लगाया गया था। शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में लोग अपने स्वास्थ्य की जांच कराने पहुंचे।
शिविर में लगभग 400 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर गठिया, टायफाइड, दाद-खुजली, सांस संबंधी रोग, शुगर और बुखार जैसे सामान्य व गंभीर बीमारियों की जांच की गई।
मरीजों की जांच और परामर्श देने के लिए चिकित्सकों की टीम मौजूद रही। इसमें डॉ. रजनीश श्रीवास्तव, डॉ. शमशुल खान, डॉ. रिजवान खातून और डॉ. सत्यम तिवारी सौरभ चतुर्वेदी दीपक तिवारी शामिल थे। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की समस्या को ध्यान से सुना और उचित उपचार के साथ दवाइयां भी दीं।
स्थानीय लोगों ने इस शिविर की जमकर सराहना की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के शिविर का आयोजन बेहद उपयोगी है। इससे गरीब और असहाय लोगों को राहत मिलती है, जिन्हें बड़े शहर जाकर महंगी जांच और दवाइयों का खर्च उठाना मुश्किल होता है।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम राव, कविता, चंदा, राणा, ओमकार तिवारी, धर्मेश दुबे और शत्रुघ्न सहित कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मरीजों को सहयोग दिया और स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ग्रामीणों ने दिव्यांश हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
No comments