• Breaking News

    बांसगांव: "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत चला विशेष सफाई अभियान


    बांसगांव। सरकार द्वारा चलाए जा रहे "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत बांसगांव में गुरुवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
    इस अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह बबलू, अधिशासी अधिकारी संजय सरोज, डीपीएम पूजा राय के नेतृत्व में वार्ड संख्या 10 के प्राथमिक विद्यालय चौखड़ी और दुर्गा मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई।
    अभियान की शुरुआत रैली निकालकर की गई, जिसमें पोस्टर और बैनर के माध्यम से नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
    अधिशासी अधिकारी संजय सरोज ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि इसे लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह बबलू ने नगरवासियों से अपील की कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और गंदगी फैलाने से बचें।
    इस अवसर पर सभासद संजय सिंह, विनय सिंह, दुष्यंत सिंह, रजनीश सिंह, कृष्ण गोपाल सिंह सन्नी, गिरजेश रावत, बृजेश कुमार, रामपाल, सभासद प्रतिनिधि शुभम सिंह, बृज बिहारी कश्यप, मनोज कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728