गोरखपुर पुलिस की बड़ी सफलता : अन्तरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 8 शातिर गिरफ्तार, 1 करोड़ का माल बरामद
गोरखपुर। थाना खजनी पुलिस ने सर्विलांस व एण्टी थेफ्ट सेल की मदद से अन्तरराज्यीय संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस, करीब नौ सौ ग्राम सोने-चाँदी के आभूषण, एक हजार दो सौ पैंतीस ग्राम सफेद धातु, पाँच लाख पैंतालीस हजार रुपये नगद, पाँच किलो चरस, चोरी में प्रयुक्त उपकरण तथा घटनाओं में इस्तेमाल पिकअप बरामद किया है। बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आँकी गई है।
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम चाँद अली उर्फ तौफिक, सोनू, इरफान, परवेज, अफरोज, भीम, गौरीशंकर वर्मा और आदित्य सोनी बताए गए हैं। पुलिस पूछताछ में इन शातिरों ने खुलासा किया कि उनका गिरोह 13 सदस्यों का है, जो गोरखपुर के अलावा आसपास के जिलों और अन्य राज्यों में भी चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी व पशु तस्करी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। गिरोह चोरी का माल जुबैर और गुड्डू के जरिए बेचवाता था। आभूषणों का कुछ हिस्सा स्थानीय सोनार गौरीशंकर को और बाकी बिहार राज्य में बेचा गया। घटनाओं को अंजाम देने के लिए पिकअप गाड़ी का इस्तेमाल किया जाता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने कई बड़ी वारदातों की भी कबूली दी है। इनमें थाना खजनी क्षेत्र के कुआ बुजुर्ग और भगवानपुर गाँव से आभूषण व नगदी की चोरी, थाना गोला में दो घरों से लाखों के जेवरात उड़ाना, थाना सिकरीगंज के ग्राम फरेनिया बुजुर्ग, बारी और भरवलीकरन गाँव में पाँच घरों से चोरी, थाना गगहा के ठठौली व लखैडी डीह में वारदात, थाना गीडा क्षेत्र के बनवर खुर्द से सोने के जेवरात चोरी, थाना बड़हलगंज के गढवा रामपुर गाँव से जेवरात व नकदी और थाना घनघटा (जनपद संतकबीर नगर) के मुजौना, औटना, बसवारी व मडपौना गाँवों में कई घरों से लाखों की चोरी शामिल है।
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट में भी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसे गोरखपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताते हुए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

No comments