पवहारी महाराज नगर में पंप हाउस निर्माण की शुरुआत, मिलेगा शुद्ध पेयजल
बड़हलगंज। नगरवासियों को पेयजल संकट से राहत दिलाने के लिए एक नई सौगात मिली है।
उपनगर के पवहारी महाराज नगर में लगभग चालीस लाख की लागत से पंप हाउस का निर्माण शुरू कर दिया गया है। बुधवार को चेयरमैन प्रीति उमर ने स्थानीय सभासद रवि साहनी के साथ भूमि पूजन व शिलान्यास कर कार्य का शुभारंभ किया।
चेयरमैन ने कहा कि नगर के विकास कार्यों की श्रृंखला में यह एक और महत्वपूर्ण कड़ी है। पंप हाउस तैयार होने के बाद साईं टोला, पक्के घाट, तिवारीपुर और पुरानी हनुमानगढ़ी समेत आस-पास के इलाकों में घर-घर पाइपलाइन से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगरवासियों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराना ही इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य है।
चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है और नगर के हर मोहल्ले तक बेहतर सुविधाएँ पहुँचाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ईओ राम समुख, सभासद राकेश राय, ऋषि चंद, दीपक शर्मा, दुर्गेश मिश्रा, श्रीनिवास सोनी, राजू गुप्ता, संतोष जायसवाल, अमरनाथ उमर, रमेश शाही, अरविंद सिंह, मदनलाल सोनी, आशीष सिंह, अतुल शाही, अनूप जायसवाल, अजीत राव, धीरेन्द्र तिवारी, सुरेश उमर, कृष्णा गुप्ता, सोनू श्रीवास्तव और हरिकेश यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


No comments