• Breaking News

    राजनीतिक भूचाल और वित्तीय बाजारों की हलचल


    नई दिल्ली/अंतरराष्ट्रीय डेस्क –
    दुनिया भर में राजनीतिक अस्थिरता के चलते कई देशों में नेतृत्व परिवर्तन देखने को मिला है। ब्रिटेन की उप प्रधानमंत्री एंजेला रेनर, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा और फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रांसोआ बायरू ने अपने-अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है। वहीं, अर्जेंटीना में सत्ताधारी पार्टी को चुनावों में भारी हार झेलनी पड़ी है। इसी बीच, इंडोनेशिया ने अचानक वित्त मंत्री श्री मुलियानी इन्द्रावत को पद से हटा दिया, जिसने राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया।

    इन घटनाओं का सीधा असर वैश्विक वित्तीय बाजारों पर दिखाई दिया। इंडोनेशियाई रुपिया 1% से अधिक गिर गया, जिससे संबंधित बॉन्ड यील्ड्स में उछाल देखा गया। हालांकि, फ्रांस के बॉन्ड और करेंसी मार्केट में राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद स्थिरता बनी हुई है।

    निवेशक अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अमेरिकी फेडरल रिज़र्व जल्द ही ब्याज दरों में कटौती करेगा। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक 25 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती कर सकता है, और अगर आर्थिक संकेतक कमजोर रहे तो यह कटौती 50 बीपी तक भी बढ़ सकती है।

    यह राजनीतिक हलचल और वित्तीय बाजार की प्रतिक्रिया इस बात का संकेत है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अगले कुछ महीनों तक अनिश्चितता बनी रह सकती है।


    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728