• Breaking News

    फिट इंडिया मूवमेंट के तहत पीजी कॉलेज बांसगांव में नई पहल, छात्रों ने सीखा स्वास्थ्य का महत्व



    “स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मस्तिष्क” कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं की सहभागिता

    बांसगांव।
    जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज बांसगांव में भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत सोमवार को प्रातःकालीन “स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मस्तिष्क” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

    कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. भूपेश सिंह की उपस्थिति में हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में स्वास्थ्य और शिक्षा के बीच गहरे संबंध को रेखांकित करते हुए कहा कि “अच्छा स्वास्थ्य ही बेहतर शैक्षिक प्रदर्शन की नींव है।” उन्होंने यह भी बताया कि अब कॉलेज प्रशासन हर माह कम से कम दो से तीन ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिनमें व्यायाम, खेलकूद और पोषण संबंधी जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
    इस प्रथम चरण में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की और खेलकूद एवं जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझा।

    कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधांशु शेखर, डॉ. अश्वनी कुमार, डॉ. शेषनाथ, शरदेंदु कुमार मिश्रा, प्रमोद सिंह, शैलेंद्र भार्गव, राजेश सिंह, डॉ. वीरेंद्र यादव, भोले शंकर सिंह सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728