कौड़ीराम सब्ज़ी मंडी में ट्रैफिक जाम की समस्या, ऑटो चालकों की मनमानी से लोग परेशान
गोरखपुर। कौड़ीराम सब्ज़ी मंडी के पास आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो रिक्शा चालक बीच रास्ते में ही वाहन रोककर सवारी उतारते और चढ़ाते हैं। जिसके कारण पीछे लम्बा जाम लग जाता है।
यहां तक कि कई बार सरकारी वाहन भी इस अव्यवस्था में फंस जाते हैं, लेकिन ऑटो चालक अपनी मनमानी से बाज़ नहीं आते। उन्होंने मानो बीच सड़क पर ही अपना अस्थायी स्टैंड बना लिया है।
इससे रोज़ाना आने-जाने वाले आम नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि यातायात व्यवस्था सामान्य हो सके और आम जनता को राहत मिल सके।
No comments