गोरखपुर में स्कूल बस हादसे का बड़ा खुलासा
फर्जी था बस का रजिस्ट्रेशन, चालक व प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज
गोरखपुर।
गोरखपुर के चनौली के पास रामजानकी मार्ग पर सोमवार को आरएसपी एकेडमी हरपुर की बस पलट गई। बस में सवार 11 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो बच्चों के सिर में चोटें आईं।
आरटीओ की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। हादसे में शामिल बस का रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला। बस पर लगा नंबर अयोध्या के एक स्कूल की मैजिक गाड़ी का था, जबकि दुर्घटनाग्रस्त बस का चेसिस नंबर वाहन पोर्टल पर दर्ज ही नहीं मिला।
आरटीओ की शिकायत पर पुलिस ने चालक उदय प्रताप सिंह और विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 319(2), 318, 338, 336(3) और 341 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
गौरतलब है कि हाल ही में आरटीओ ने गोला क्षेत्र के 19 स्कूल वाहनों को अनफिट घोषित किया था। इसके बावजूद ये वाहन लगातार सड़कों पर दौड़ रहे हैं। कई स्कूल बच्चों की ढुलाई निजी वाहनों से करवा रहे हैं, जो प्रशासन की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है और किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
No comments