• Breaking News

    बांसगांव ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यशाला सम्पन्नवरिष्ठ भाजपा नेता नित्यानन्द मिश्र ने किया मार्गदर्शन, मतदाता पुनर्निरीक्षण पर दिया विशेष जोर


    बांसगांव (गोरखपुर)।
    बांसगांव ब्लॉक सभागार में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला महामंत्री नित्यानन्द मिश्र रहे। उन्होंने पंचायत चुनाव से जुड़े बिन्दुवार मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए मतदाता पुनर्निरीक्षण की प्रक्रिया पर विशेष बल दिया।
    नित्यानन्द मिश्र ने कहा कि “त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर है। बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सजग रहना होगा, ताकि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में दर्ज हो और कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रह जाए।”
    इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि “पार्टी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए। पंचायत चुनाव केवल प्रतिनिधि चुनने का नहीं बल्कि लोकतंत्र की परख का भी अवसर है।”
    मण्डल अध्यक्ष अश्वनी राय ने कहा कि “संगठन तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक कार्यकर्ता ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेगा। पारदर्शिता और निष्पक्षता पंचायत चुनाव की सबसे बड़ी पहचान है।”
    कार्यशाला में मनोज शुक्ल , मंडल महामंत्री अविनेश सिंह मनु, सचिन शाही, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश राय व रमेश मास्टर, पूर्व मण्डल महामंत्री प्रमोद त्रिपाठी, अवनीश राय, धर्मपाल सिंह तथा मण्डल महामंत्री सहित सभी  पदाधिकारी मौजूद रहे।
    अंत में वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सक्रिय रहकर मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण में सहयोग दें और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें, ताकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफल और निष्पक्ष बनाया जा सके ।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728