गोरखपुर में कार सवार बदमाशों का कहर: मामूली विवाद से बरसी गोलियां, इलाके में दहशत
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के अदालत होटल के पास मंगलवार की देर रात का नज़ारा किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं रहा। दो कारों से आए मनबढ़ युवकों ने पहले गाली-गलौज और मारपीट की, फिर गोलियों की गड़गड़ाहट से पूरा इलाका दहशत में कांप उठा। देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
पेशाब विवाद से भड़की हिंसा
जानकारी के मुताबिक अदालत होटल के बगल में बालू पड़ा था, जिस पर कुछ युवक बैठे थे। इन्हीं में पंजाब दास, कमला और बुजेश मौजूद थे। तभी देर रात लगभग 11:40 बजे सफेद रंग की स्विफ्ट और काले रंग की वेन्यू कार से 6–7 लोग पहुंचे। बताया जाता है कि काले रंग की कार से उतरे एक युवक ने अचानक बालू पर पेशाब करना शुरू कर दिया।
मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो बात बिगड़ गई। रोकने पर आरोपी युवक ने न सिर्फ गालियां दीं बल्कि पंजाब दास को थप्पड़ जड़ दिया।
गाड़ियों से उतरे बदमाश, मचा बवाल
थप्पड़ पड़ते ही दोनों कारों में बैठे अन्य युवक भी बाहर निकल आए। सभी ने मिलकर वहां मौजूद युवकों पर हमला कर दिया। गालियां बरसाते हुए मारपीट शुरू कर दी। तभी एक युवक ने अचानक असलहा निकाल लिया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
फायरिंग की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बचाव में पहुंचे वीरेन्द्र कुमार पटेल, अनुराग, आकाश कुमार और अर्जुन को भी बदमाशों ने बेरहमी से पीट दिया। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सफेद कार छोड़ी, काली कार से फरार
मारपीट और फायरिंग के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। हैरत की बात यह रही कि बदमाश सफेद रंग की कार वहीं छोड़कर भागे और सभी आरोपी काली कार में सवार होकर फरार हो गए।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
पूरी घटना अदालत होटल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फायरिंग और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही लोगों में दहशत और आक्रोश फैल गया।
पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा
इस मामले में पिपलडाड़ा निवासी विनय कुमार निषाद ने एम्स थाने में तहरीर दी है। उन्होंने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। विनय के मुताबिक, होटल के पास बैठे उनके परिचितों को बेवजह मारपीट और फायरिंग का शिकार होना पड़ा।
पुलिस की कार्रवाई
एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने कार कब्जे में ले ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
लोगों में गुस्सा, दहशत कायम
घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। देर रात की गोलीबारी से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। मोहल्ले के लोग कह रहे हैं कि इस तरह का तांडव पहली बार देखा है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है।

No comments