• Breaking News

    बड़हलगंज में दुर्गा पूजा शांति व श्रद्धा के साथ मनाने की तैयारी, अराजक तत्वों पर रहेगी प्रशासन की सख्त नजर

     संवाददाता सूरज शर्मा बड़हलगंज गोरखपुर

    बड़हलगंज: नगर पंचायत बड़हलगंज में आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को लेकर प्रशासनिक और पूजा आयोजक समितियों के बीच महत्वपूर्ण तालमेल बैठक आयोजित की गई। बैठक में त्यौहारों को श्रद्धा, शांति और सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने पर जोर दिया गया साथ ही किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने का प्रयास करने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखने की बात कही गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति पर पैनी नजर रखी जाएगी।

    यह बैठक सोमवार को नगर पंचायत के स्व. विश्वनाथ उमर सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी गोला, श्री अमित जायसवाल ने की। बैठक में नगर की सभी प्रमुख दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों, नगर पंचायत पदाधिकारियों तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

    उपजिलाधिकारी ने दिया शांतिपूर्ण उत्सव का संदेश

    मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी  अमित जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा, "जिस तरह से हम लोग सच्ची श्रद्धा और शांति के साथ माता जगदंबा की आराधना करते हैं, ठीक उसी तरह हम सभी को यह त्यौहार मनाना चाहिए। दुर्गा पूजा और दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक पर्व हैं। अतः हम सभी का दायित्व है कि हम किसी भी प्रकार का ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी भी नागरिक या समुदाय को किसी प्रकार की समस्या या असुविधा का सामना करना पड़े।"

    श्री जायसवाल ने अराजक तत्वों पर सख्त नजर रखने की बात दोहराते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

    सुरक्षा और स्वच्छता के दिए निर्देश

    उपजिलाधिकारी ने सभी पूजा समितियों को आग्नेय सुरक्षा के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने प्रत्येक दुर्गा पंडाल के पास बालू की रेत और पानी की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश दिया, ताकि अचानक आग लगने की स्थिति में तुरंत उस पर काबू पाया जा सके। साथ ही, उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों को त्यौहार के दौरान नगरीय क्षेत्र की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए, ताकि उत्सव के बाद भी शहर साफ-सुथरा और स्वच्छ बना रहे।

    बिजली विभाग से की गई महत्वपूर्ण मांग

    बैठक में उपस्थित सभी पूजा आयोजकों ने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से दो प्रमुख मांगें रखीं। पहली मांग मूर्ति विसर्जन के मार्ग में पड़ने वाले निम्न स्तर के बिजली के तारों को तत्काल ऊपर उठाने की थी, ताकि विसर्जन जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। दूसरी मांग पूजा के पांच दिनों तक, विशेषकर रात्रि के समय, बिजली की आपूर्ति में किसी प्रकार की कटौती न होने देने की थी, ताकि पंडालों की शोभा और भक्तों की सुविधा बनी रहे।

    इस पर मौजूद बिजली विभाग के एसडीओ  सुशील सोनी और जेई  धनंजय सिंह ने आश्वासन दिया कि विभाग की ओर से सभी आवश्यक इंतजाम समय रहते कर लिए जाएंगे और त्यौहार के दौरान बिजली आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।
    चेयरमैन प्रतिनिधि ने की शांतिपूर्ण उत्सव की अपील

    नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने सभी पूजा समितियों के सदस्यों से आह्वान किया कि वे त्यौहारों का आनंद शांतिपूर्ण तरीके से लें और सामूहिक श्रद्धा के साथ मूर्ति विसर्जन करें। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत त्यौहार की सफलता और सुरक्षा के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।
    इस महत्वपूर्ण बैठक में लेखपाल  अरविंद विश्वकर्मा,  मंजेश कुमार, लिपिक  सुनील कुमार, सभासद  दीपक शर्मा,  श्रीनिवास सोनी,  राजू गुप्ता,  अमरनाथ उमर,  शुभम जायसवाल,  अनिकेत,  हरिकेश यादव,  अनूप जायसवाल,  बृजेश उमर,  परमात्मा पटवा,  संजय मौर्या,  नवनीत वर्मा,  सन्नी सोनकर सहित नगर के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं पूजा आयोजक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बड़हलगंज में एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण और उल्लासमयी उत्सव मनाने का संकल्प लिया।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728