पटना चौराहा पर आयुर्वेदिक पंसारी की दुकान का शुभारंभ, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने किया उद्घाटन
संवाददाता सूरज शर्मा बड़हलगंज गोरखपुर
बड़हलगंज: उपनगर क्षेत्र के पटना चौराहा पर स्थित स्वर्गीय हरिहर पंसारी की ऐतिहासिक आयुर्वेदिक दवा की दुकान का पुनः शुभारंभ रविवार को एक साधारण लेकिन उल्लासपूर्ण समारोह में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक दुकान के नए स्वरूप का उद्घाटन नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि श्री महेश उमर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने खुशी जाहिर करते हुए इस पहल का स्वागत किया।
इस नई आयुर्वेदिक पंसारी दुकान के शुभारंभ को नगर के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। मुख्य अतिथि महेश उमर ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस दुकान के खुलने से नगर और आस-पास के क्षेत्रों में आयुर्वेदिक दवाओं की उपलब्धता सुगम और सुचारू रूप से शुरू हो सकेगी। उन्होंने जोर देकर कहा, "आयुर्वेद हमारी सनातन संस्कृति और स्वास्थ्य परंपरा की अमूल्य धरोहर है। बड़हलगंज में गुणवत्तापूर्ण और शुद्ध आयुर्वेदिक औषधियों की उपलब्धता की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इस दुकान के माध्यम से नगरवासियों को एक विश्वसनीय और सुलभ स्थान मिल गया है। यह न केवल स्वास्थ्य सेवा का, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोने का भी एक केंद्र बनेगी।"
श्री उमर ने दुकान के नए संचालक वैद्य अरविंद गुप्ता को उनके इस सराहनीय प्रयास के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह दुकान आम जनमानस के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर चलने वाली एक सुरक्षित और स्थायी उपचार विधा है और इसके प्रसार की आज अत्यधिक आवश्यकता है।
दुकान के संचालक और प्रशिक्षित आयुर्वेदिक चिकित्सक वैद्य अरविंद गुप्ता ने इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनकी दुकान पर सभी प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ, चूर्ण, काढ़े, अवलेह, वटी, आसव-अरिष्ट तथा विभिन्न प्रकार की पूजन सामग्री उच्चतम गुणवत्ता की और उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य महज व्यापार करना नहीं, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य की सेवा करना है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर ग्राहक को शुद्ध, प्रामाणिक और प्रभावकारी आयुर्वेदिक उत्पाद ही प्राप्त हों। साथ ही, लोगों को उनके सही उपयोग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।"
इस शुभारंभ समारोह में नगर के कई गणमान्य व्यक्ति और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें संतोष जायसवाल, हिमांशु गौड़, विकास गौड़, उमेश यादव और विकास यादव प्रमुख थे। सभी ने इस दुकान के शुभारंभ का स्वागत करते हुए इसे नगर के लिए एक सकारात्मक और आवश्यक पहल बताया। उन्होंने कहा कि अब नगरवासियों को साधारण स्वास्थ्य समस्याओं के लिए दूर-दराज के स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें एक विश्वसनीय स्थान से शुद्ध आयुर्वेदिक उत्पाद सुलभ होंगे।
माना जा रहा है कि इस आयुर्वेदिक पंसारी दुकान के खुलने से न केवल नगर में स्वास्थ्य सेवाओं के विकल्पों में विविधता आएगी, बल्कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ेगी। यह दुकान बड़हलगंज की स्वास्थ्य देखभाल के परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता रखती है।
No comments