• Breaking News

    सुमेश्वर ज्ञानस्थली बघराई में शिक्षक दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

    सुमेश्वर ज्ञानस्थली बघराई में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत, भाषण, कविता पाठ व नाटक की शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को स्मरण करना था।

    संस्था के निदेशक बृजेश राय ने राधाकृष्णन जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय में शिक्षक और छात्रों के बदलते रिश्तों और उनके प्रभाव पर विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य देश दीपक राम त्रिपाठी ने भी राधाकृष्णन जी के दार्शनिक दृष्टिकोण और शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर विस्तार से चर्चा की।

    कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक बृजेश राय, प्रबंधक विपिन राय, प्रधानाचार्य देश दीपक राम त्रिपाठी, संजय सिंह, दुर्गेश यादव एवं दयाराम सैनी द्वारा राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

    इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। छात्र-छात्राओं में ईशा, तान्या, हर्ष, अखिलेश, विनीत, सृष्टि, अनु और आयुष आदि ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    कार्यक्रम में शिक्षा और संस्कृति का अद्भुत समन्वय देखने को मिला, जिससे सभी उपस्थित जनभावनाओं से अभिभूत हुए।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728