अधिवक्ता कंचन मौर्या की माता का निधन, बार सभागार में शोक सभा
बांसगांव।
दीवानी कचहरी बांसगांव की अधिवक्ता एवं ग्राम चवरिया खुर्द निवासी एडवोकेट कंचन मौर्या की माता कुसुम लता मौर्या (60) का निधन गुरुवार भोर में 4 बजे हो गया। उनके निधन पर सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट यशवंत सिंह श्रीनेत की अध्यक्षता में बार सभागार में शोक सभा आयोजित हुई।
शोकसभा में अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और न्यायिक कार्य से विरत रहे।
स्व. कुसुम लता मौर्या का दाह संस्कार बड़हलगंज स्थित मुक्ति पथ पर किया गया, जहां उनके छोटे पुत्र आनंद मौर्या ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं अधिवक्तागण मौजूद रहे ।
No comments