खजनी क्षेत्र की नई सीओ बनीं शिल्पा कुमारी, कहा– पीड़ितों को मिलेगा न्याय, अपराध पर लगेगा अंकुश
बांसगांव गोरखपुर। खजनी सीओ ऑफिस पर मंगलवार को नवागत क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। वह पूर्व में हरदोई जिले में क्षेत्राधिकारी के रूप में तैनात थीं। अब उन्हें गोरखपुर जिले के खजनी क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है।
शिल्पा कुमारी मूल रूप से वाराणसी जिले की निवासी हैं और वर्ष 2017 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद औपचारिक भेंट के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में न्याय और सुशासन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। शासन-प्रशासन के कार्यक्रमों को पूरी गंभीरता से लागू कराया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाएगा और उनका विधिसम्मत निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ।
No comments