मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिवहन सेवाओं का करेंगे शुभारंभ
लखनऊ में आज परिवहन सेवाओं का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर पहुँचेंगे और यहाँ नई परिवहन सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस नई व्यवस्था से यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ-साथ प्रदेश में कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी। कार्यक्रम में बसों के नए रूट, डिजिटल टिकटिंग व्यवस्था और बेहतर सुरक्षा मानकों की भी घोषणा की जा सकती है।
No comments