बांसगांव नगर पंचायत कार्यालय में श्रद्धापूर्वक मनाई गई गांधी-शास्त्री जयंती
बांसगांव (गोरखपुर)।
नगर पंचायत बांसगांव कार्यालय में महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह बबलू, सभासद संजय सिंह, विनय कुमार सिंह, रजनीश सिंह, दरगाही सिंह, कृष्णगोपाल सिंह, रामपाल, गिरिजेश रावत, बृजेश कुमार, सभासद प्रतिनिधि शुभम सिंह, मनोज कुमार, ब्रिज बिहारी सहित नगर पंचायत के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह बबलू ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उनके आदर्श आज भी समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।
No comments