• Breaking News

    मातृ आंचल सेवा संस्थान ने दीपावली पर जरूरतमंदों के बीच बांटी खुशियाँ

    दीपों का त्योहार दीपावली जहां पूरे देश में खुशियाँ और रोशनी लेकर आता है, वहीं गोरखपुर स्थित मातृ आंचल सेवा संस्थान ने इस पर्व को सेवा और मानवता के रूप में मनाया। संस्था ने “दीप ज्योति सेवा उत्सव” का आयोजन राजेंद्र नगर के समीप गरीब बस्ती में किया, जहाँ जरूरतमंद परिवारों के बीच वस्त्र, मिठाई और दीपावली सामग्री वितरित की गई।


    कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन का कार्य राजेंद्र नगर चौकी प्रभारी श्री अंगद यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र ओझा, कृष्णा जी और नागेंद्र प्रताप सिंह के सहयोग से बच्चों के कपड़े, साड़ियाँ, सूट, पैंट-शर्ट, दीपक, मोमबत्तियाँ, तेल, बत्ती और मिष्ठान का वितरण किया गया।

    कार्यक्रम के दौरान बस्ती के बच्चों और महिलाओं के चेहरों पर खुशी की मुस्कान देखकर सभी स्वयंसेवक भावुक हो उठे। चौकी प्रभारी अंगद यादव ने कहा, “सच्ची दीपावली वही है, जहाँ हम किसी और के जीवन में उजाला भर सकें।” उन्होंने संस्थान के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।


    संस्थान के सहयोगी नागेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र ओझा और सनराइज इंटरप्राइजेज के प्रबंधक कृष्णा जी ने कहा कि जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही सच्चे अर्थों में त्योहार मनाने का तरीका है। उन्होंने बताया कि संस्थान भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य निरंतर करता रहेगा।

    कार्यक्रम के सफल संचालन में आशुतोष कुमार यादव का विशेष योगदान रहा। संस्थान की अध्यक्षा और समाजसेवी देहदानी पुष्पलता सिंह (अम्मा) ने कहा कि मातृ आंचल सेवा संस्थान का उद्देश्य केवल सहयोग देना नहीं, बल्कि समाज में मानवता और प्रेम की ज्योति जलाना है। उन्होंने कहा, “जब तक किसी जरूरतमंद के घर का दीपक नहीं जलता, तब तक दीपावली अधूरी है।”

    आपको बताते चलें कि पुष्पलता सिंह अम्मा ने अपना जीवन समाज सेवा को समर्पित कर रखा है। कार्यक्रम में ममता सिंह, आशुतोष यादव, शोभित श्रीवास्तव, राजेंद्र मौर्या, सरिता यादव, मंटू, अभय और कई स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

    स्थानीय नागरिकों ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सेवा भावना और मानवता को जीवित रखते हैं।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728