• Breaking News

    शिवेंद्र सिंह को मिली पदोन्नति, असिस्टेंट कमांडेंट से बने डिप्टी कमांडेंट


    गोरखपुर। बांसगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुसवल बुजुर्ग निवासी शिवेंद्र सिंह को असिस्टेंट कमांडेंट से डिप्टी कमांडेंट पद पर पदोन्नति मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।

    शिवेंद्र सिंह वर्तमान में आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) में हिमाचल प्रदेश में तैनात हैं। उनकी इस सफलता से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है।

    शिवेंद्र सिंह के पिता सुभाष सिंह, जो पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट संघ हैं, तथा माता मंजू सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हैं। बेटे की पदोन्नति से परिवार तथा क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है।

    इस अवसर पर भीम सिंह (पूर्व प्रधान), विनय कुमार सिंह (प्रधान प्रतिनिधि), मनीष सिंह, दीपक सिंह, अनिल कुमार सिंह, नवीन गुप्ता, राजकुमार यादव सहित सभी ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शिवेंद्र सिंह को बधाई दी।

    ग्राम पंचायत भुसवल बुजुर्ग के लोगों ने कहा कि शिवेंद्र सिंह की यह उपलब्धि गांव व क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728