बड़हलगंज में तीन नई सड़कों का लोकार्पण, विधायक बोले – विकास उत्सव की श्रृंखला नहीं टूटेगी
चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के बड़हलगंज नगर पंचायत में विकास कार्यों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 05 श्याम नगर में तीन नई सड़कों का लोकार्पण किया गया। यह सड़कें राज्य वित्त आयोग की निधि से निर्मित की गई हैं। लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक राजेश त्रिपाठी और नगर पंचायत चेयरमैन प्रीति उमर ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर किया।
इस अवसर पर विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास की जो श्रृंखला शुरू हुई है, वह चिल्लूपार क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क, नाली, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।
विधायक जी ने कहा — “चिल्लूपार में विकास उत्सव की यह श्रृंखला नहीं टूटेगी। जनता की सेवा ही हमारा धर्म है और विकास ही हमारा संकल्प।”
चेयरमैन प्रीति उमर ने कहा कि वार्ड नंबर 05 के श्याम नगर की ब्राह्मण बस्ती और दलित बस्तियों में सड़कों का निर्माण सामाजिक समरसता और समान विकास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग विकास कार्यों को देखकर भी असत्य प्रचार में लगे हैं, लेकिन नगर पंचायत का हर कार्य पारदर्शिता और जनता की सुविधा के लिए किया जा रहा है।
चेयरमैन ने कहा — “हमारा लक्ष्य सिर्फ दिखावा नहीं, बल्कि हर मोहल्ले तक विकास पहुंचाना है। विरोध करने वाले लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि हम मैदान में काम कर रहे हैं।”
लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री स्वतन्त्र सिंह, मंडल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, वार्ड सभासद राजीव मिश्र, दीपक गौड़, नियाज़ कुरैशी, दीपक शर्मा, सभासद प्रतिनिधि अमूल्य चंद्र चतुर्वेदी, ऋषि चंद, वरिष्ठ लिपिक सुनील कुमार, रविन्द्र कुमार, बृजेश उमर, गुड्डू मिश्र, सुरेश उमर, राजकुमार निगम, आनन्द त्रिपाठी, हरिकेश यादव, प्रकांत उमर, अरविन्द सिंह, राजू गुप्ता, सोनू श्रीवास्तव, संतोष कसौधन, हिमांशु गौड़, उमेश यादव, और संजय चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से आवागमन में सुविधा बढ़ेगी और क्षेत्र की सुंदरता में भी इजाफा होगा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों की सराहना की और विधायक व चेयरमैन को धन्यवाद दिया।
No comments